क्या है M.S Education:- M.S Education एक शिक्षण संस्थान है जो बिहार के नवादा जिला के बीजू बीघा में है इस शिक्षण संस्थान मे Class 8th – 12th तक Math और Science की पढ़ाई होगी इसके साथ बिहार पॉलिटेक्निक और बिहार पैरामेडिकल का विशेष तैयारी कराया जाएगा इस संस्थान में होने वाली पढ़ाई Online और Offline दोनों तरह से होगा
M.S Education का उद्देश्य:- कम से कम Fee में Basic Level से Quality और Standard Education उपलब्ध कराना हि M.S Education का मुख्य उद्देश्य है जिससे कि समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके
M.S Education की विशेषताएँ
1. Math और Science की पढ़ाई:- हमारे शिक्षण संस्थान M.S Education में Class 8th – 12th तक केवल Math और Science (Physics ,Chemistry ,Biology) की पढ़ाई होगी जो Basic Level से पढ़ाया जाएगा
2. Chapter Wise Basic Level से पढ़ाई:- M.S Education द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए Chapter Wise Basic Level से पढ़ाया और लिखाया जाऐगा जिससे कि विद्यार्थियों को पढ़ाई में ज्यादा मन लगने लगे साथ-साथ बोर्ड एग्जाम के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी हो सके।
3. Chapter Wise Study Material प्रदान करना ; – M.S Education में Chapter Wise Basic Level से Math और Science की पढ़ाई होगा और इसके साथ-साथ Chapter Wise Study Material जैसे- Chapter Wise Subjective Questions, Chapter Wise Objective Questions, Previous Year Questions का PDF प्रदान किया जाएगा।
4. Quality and Standard education प्रदान करना – M.S Education का मुख्य उद्देश्य ही Quality और Standard Education प्रदान करना जिससे कि बोर्ड एग्जाम के साथ-साथ यदि आप भविष्य में प्रतियोगिता परीक्षा जैसे- बिहार पॉलिटेक्निक ,पैरामेडिकल या अन्य कोई प्रतियोगिता परीक्षा में बैठते हैं तो मैथ और साइंस का Questions Solve कर सके।
5. समय पर सिलेबस खत्म करने के प्रति प्रतिबद्ध :- बेसिक लेवल से पढ़ाई के साथ-साथ M.S Education समय पर सिलेबस खत्म करने के प्रति दृढ़संकल्प रहेगा जिससे कि विद्यार्थियों को एग्जाम के कुछ महीने पहले Syllabus पूरी हो जाए और उसके बाद रिवीजन और प्रैक्टिस का पूरा मौका मिल सके जिससे कि Exam में अच्छा प्रदर्शन कर सके ।
6. 9th, 10th ,11th और 12th के साथ- प्रवेश परीक्षा की तैयारी :- शिक्षण संस्थान M.S Education में 9th, 10th ,11th और 12th के साथ-साथ बिहार पॉलिटेक्निक और बिहार पैरामेडिकल का तैयारी कराया जाएगा इन सभी क्लास के समय से ही इससे संबंधित Previous Year Question Paper Solve किया जाएगा जिससे की स्टूडेंट बोर्ड एग्जाम के साथ-साथ अभी से ही प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सके।
7.Question Practice कराना :- एमएस एजुकेशन में Chapter Wise MATH और SCIENCE Basic Level से पढ़ाया जाएगा पढ़ाने के बाद चैप्टर वाइज प्रेक्टिस कराया जाएगा जिससे कि विद्यार्थी अपने क्षमता को जांच कर सके और जो भी Question डाउट हो उसे सॉल्व कर सके Question Practice के लिए अलग से प्रेक्टिस Batch दिया जाएगा यह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में उपलब्ध रहेगी।
8. Future Guidelines प्रदान करना :- M.S Education विद्यार्थियों को Quality और Standard Education प्रदान करने के साथ-साथ Future Guidelines भी दिया जाएगा जिससे कि विद्यार्थी को आगे क्या करना है कौन सा क्षेत्र में जाना है इसका निर्णय अभी से ही कर सके।
9. बिहार पॉलिटेक्निक और पैरामेडिकल का स्पेशल तैयारी :- बिहार पॉलिटेक्निक और पैरामेडिकल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अलग से Batch दिया जाएगा।
10. लाइब्रेरी की सुविधा :- बोर्ड परीक्षा( Board Exams ) और प्रवेश परीक्षा( Entrance Exam ) की तैयारी अच्छे से हो सके इसके लिए M.S Education आधुनिक सुविधा से सुसज्जित विद्यार्थियों को Self Study के लिए लाइब्रेरी की सुविधा भी प्रदान करेगा जिससे कि विद्यार्थी बिना किसी परेशानी के गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई कर सके।
| Institution Name | M.S Education |
| Study in Institutions | Class 8th – 12th ( MATH &SCIENCE ) , Bihar Polytechnic & Paramedical |
| Founder | GULSHAN KUMAR |
| Director | GULSHAN KUMAR |
| Institution & Education Guidelines | RAHUL KUMAR ( Lecturer In DSTT – Department of Science and Technology and Technical Education ) – Govt. Of Bihar |
| Institution Address | Bijubigha ( Nawada ), 805122 |
| Library Name | Pragati Library |
| Library Director | Vinod Prasad Shina |
| Library Address | Rasalpura Road , Near Bijubigha High School |
| Contact Number | 9006417964 |
| M.S Education New Batch Start (Math और Science ) | ||
| Class | Date | Time |
| Bihar Board Exam 2025 | Coming Soon | Coming Soon |
| Bihar Board Class 12th | Coming Soon |
Coming Soon |
| Bihar Board Class 11th | Coming Soon | Coming Soon |
| Bihar Board Class 10th | Coming Soon | Coming Soon |
| Bihar Board Class 9th | Coming Soon | Coming Soon |
| Bihar Board Class 8th | Coming Soon | Coming Soon |
| Bihar Polytechnic & Paramedical | Coming Soon | Coming Soon |
