बिहार बोर्ड मैट्रिक Exam की तैयारी कैसे करें:- जो विद्यार्थी बिहार Bihar Board Exam Class 10th देंगे और चाहते हैं कि किस तरह से Bihar Board Exam Class 10th की तैयारी करें कि परीक्षा में अच्छे नंबर के साथ-साथ आगे की पढ़ाई में भी महत्वपूर्ण योगदान दें जिससे भविष्य में देने वाले परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सके, यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो मैं इस लेख के माध्यम से वे सभीजानकारी प्रदान करने वाला हूं जिससे की Bihar Board Exam Class 10th में अधिक से अधिक से Marks ला सके और भविष्य में होने वाले परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन कर सके।
बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम की तैयारी करने का कुछ महत्वपूर्ण टिप्स :-
1. सिलेबस को अच्छे से समझे:- यदि आप Bihar Board Exam Class 10th कि अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले जो भी Subject है उसके सिलेबस को अच्छे से समझे , साथ ही किसी चैप्टर में क्या-क्या पढ़ना है यह भी जानकारी होनी चाहिए जिसके आप इसी आधार पर अपना तैयारी कर सकें, सिलेबस को अच्छे से समझने के लिए आप अपने NCERT किताबों को अनुसरण करें।
2. बेसिक से पढ़ना अति महत्वपूर्ण :- यदि आप किसी सब्जेक्ट के किसी भी चैप्टर को बेसिक से पढ़ते हैं तो आपको सारी चीज अच्छे से समझ में आएगी और क्वेश्चन भी बनते जाएंगे जिससे आपको पढ़ाई इंटरेस्टिंग हो जाएगा और पढ़ने में ज्यादा मन लगेगा इसलिए बेसिक अवश्य पढ़े , किसी भी चैप्टर को बेसिक पढ़ने के लिए NCERT के साथ-साथ अन्य पब्लिकेशन के किताबें भी पड़े।
3. कांसेप्ट को अच्छे से समझे:- बेसिक पढ़ने के साथ-साथ किसी भी टॉपिक के कांसेप्ट को अच्छे से समझें यदि आपके पास किसी भी टॉपिक का कॉन्सेप्ट रहेगा तो बहुत से चीज भुलते हुए भी क्वेश्चन को आप अच्छे से सॉल्व कर पाएंगे ।
4. MATH और SCIENCE को मजबूत बनाएं :- MATH और SCIENCE ऐसा सब्जेक्ट है जो दिमाग का विकास करता है जितना ज्यादा से ज्यादा मैथ और साइंस का Question सॉल्व कीजिएगा उतना ही समझने की क्षमता बढ़ेगी और दिमाग का विकास होगा जिसके अन्य सब्जेक्ट को खुद से पढ़कर भी अच्छे से समझ पाएंगे और उसे विषय में भी आपको ज्यादा मन लगेगा इसलिए आपकी यह प्राथमिकता होना चाहिए कि MATH और SCIENCE आप अच्छा बना ले।
5. Previous year Question को Solve करें:- आपका तैयारी बेहतरीन हो और आप Bihar Board Exam Class 10th में अच्छा मार्क्स लाऐ इसके लिए आप बेसिक पढ़ाई के साथ-साथ अब तक जितना भी Bihar Board Exam Class 10th में पूछा गया है उसे Chapter Wise अवश्य देखें और बनाएं इससे परीक्षा का पैटर्न पता चलेगा कि किसी सब्जेक्ट के किसी चैप्टर से किस तरह के और कितने प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए जो Exam में क्वेश्चन पूछा हुआ है उसे solve करना आपके लिए अति आवश्यक है।
6. Question Practice पर विशेष ध्यान दें:- Bihar Board Exam Class 10th में अच्छा मार्क्स लगाने के लिए Question Practice बहुत आवश्यक है Question Practice करने से ही आप समय रहते हुए सारे Question का आंसर दे सकते हैं क्योंकि Exam में आपको सीमित समय में ही Question को बनाना रहता है साथ ही Question Practice से आपको अंडरस्टैंडिंग के साथ-साथ स्पीड भी बढ़ जाएगी और बहुत सारी चीज याद हो जाएगा और रटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
7. नियमित क्लास जाएं:- पढ़ाई एक ऐसा चीज है जिसमें अपने आप को नियमित रखना बहुत आवश्यक है यदि आप क्लास में अनुपस्थित रहते हैं तो इससे पढ़ाई बाधित तो होगी ही साथ ही अगले क्लास में आपको परेशानी भी हो सकती है क्योंकि उस टॉपिक या अगले चैप्टर एक दूसरे से संबंधित होता है इसलिए नियमित क्लास जाएं , यदि क्लास किसी कारण बस न जा पाये तो अपने दोस्तों से इस चीज को मैनेज अवश्य करें ले जिससे आप उसे क्लास में जो पढ़ाई हुआ है उसके बारे में जान सके और अगले क्लास या चैप्टर में परेशानी का सामना न करना पड़े।
8. अप्रासंगिकताएं से दूरी बनाए रखें :- छात्र जीवन बहुत से समस्या और चुनौती से भरा होता है इसके साथ साथ ही आपको अच्छे से पढ़ाई भी करना है ऐसे ही आप उन चीजों से दूर रहें जो आपकी पढ़ाई या नैतिक जीवन से संबंधित न हो जिससे कि आपको पढ़ाई से डायवर्ट होना ना पड़े और पढ़ाई में मन लगता रहे , साथ ही आप लोगों के बीच मदद की भावनाओं के साथ रहे इससे आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा आएगी।
9. एक विषय को एक ही कॉपी में लिखें सफ करने में समय बर्बाद न करें :- यदि आप अपने तैयारी को अच्छा करना चाहते हैं तो क्लास में जो भी पढ़ाई होता है उसे सब्जेक्ट को एक कॉफी बना लें जिससे कि रिवीजन करते समय सारे कंटेंट एक ही कॉपी में मिल जाए, अधिकतर छात्र क्लास के टाइम एक ही कॉपी में सारे सब्जेक्ट को लिखता है और घर जाकर उसको अलग-अलग कॉपी में लिखकर सफ करता है ऐसा करने से समय की बर्बादी होता है इसलिए क्लास के समय ही एक सब्जेक्ट को एक ही कॉपी में लिखे और इसे प्रतिदिन कुछ समय के लिए revision करते रहें।
10. किसी Question को समझने या बनाने में परेशानी हो तो तुरंत अपने टीचर से पूछे, डरे या शर्माए नहीं :
आपको किसी सब्जेक्ट के टॉपिक में या किसी Question को समझने या बनाने में परेशानी हो तो तुरंत अपने शिक्षक से क्लास में पूछे ,अधिकतर छात्र पूछने से डरते हैं या शर्माते है, आप टीचर के पास इसलिए जाते हैं ताकि आपकी समस्या का समाधान हो और आपके अंदर जो भी डाउट हो वह खत्म हो जाए यदि आप ऐसा करेंगे तो ही आप Bihar Board Exam Class 10th के साथ-साथ आने वाली परीक्षा में भी अच्छा रिजल्ट ला पाएंगे।
11. रटे नहीं समझने का प्रयास करें: आप किसी भी सब्जेक्ट को या किसी भी सब्जेक्ट के टॉपिक को पढ़ाई करते समय किसी चीज को रटे नहीं बल्कि समझने का प्रयास करें, यदि आप किसी चीज को रटते हैं तो कुछ समय बाद भूल जाएंगे जबकि समझने से यह लंबे समय तक याद रहेगा साथ ही आपको आत्मविश्वास को भी बढ़ा देगा
12. रिवीजन के साथ-साथ Invision करे:- अपना तैयारी को अच्छा करने और Exam में अच्छा मार्क्स लाने के लिए आप सभी सब्जेक्ट को बारी-बारी से रिवीजन करते रहें जिससे कि चीज याद रहेगी , साथ ही आप जिस विषय के चैप्टर को रिवीजन करते हैं तो रिवीजन के बाद कॉपी बंद करके उसे चैप्टर के बारे में सोचें कि मैं इस चैप्टर में क्या-क्या पढ़े हैं, इस चैप्टर से किस तरह के सवाल Exam में पूछा गया है या आने वाले Exam में इस चैप्टर से क्या-क्या सवाल पूछे जा सकते हैं ऐसा करने से आपका तैयारी बहुत अच्छा हो जाएगा।
13. अपना तैयारी को मजबूत बनाएं , Exam के बारे में ज्यादा ना सोचे:
BSEB 10th में आप अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए आप अपना तैयारी को मजबूत करें ना कि आप Bihar Board Exam के बारे में बार-बार सोचें तैयारी को मजबूत करने के लिए बेसिक से पढ़ते हुए नियमित रूप से सभी सब्जेक्ट का बारी -बारी से रिवीजन और टेस्ट देते रहे।
