BSEB Class 12th Biology जीवों में जनन Practice Set दिया गया है इस Practice Set में 25 Questions दिया गया है और इसके साथ Online Test भी दिया गया है जिससे आप अपना स्कोर चेक कर सकते है
यदि आप डेली आप ऐसा Practice Set और चाहते है। तो ऊपर दिए गए Telegram Channel एवं WhatsApp Group को जोइने करें
12th Biology जीवों में जनन Practice Set – 2 (26-50)
26. मादा युग्मक किससे बनता है?
(a) बीजांड
(b) परागकण
(c) बीज
(d) बीजाणु
27. मानव में निषेचन का स्थान है –
(a) गर्भाशय
(b) गर्भनली (Fallopian tube)
(c) अंडाशय
(d) यकृत
28. बीज का निर्माण किससे होता है?
(a) बीजांड
(b) बीजाणु
(c) पराग
(d) फूल
29. फल का निर्माण किससे होता है?
(a) परागकण
(b) अंडाशय
(c) बीजाणु
(d) बीजांड
30. लैंगिक प्रजनन का सबसे बड़ा लाभ है –
(a) त्वरित वृद्धि
(b) आनुवंशिक विविधता
(c) क्लोन निर्माण
(d) कोई नहीं
31. “Vegetative propagation” का लाभ है –
(a) शीघ्र जनन
(b) शुद्ध जाति का संरक्षण
(c) क्लोन निर्माण
(d) सभी
32. किस पौधे में पत्ती द्वारा वनस्पतिक जनन होता है?
(a) प्याज
(b) आलू
(c) ब्रायोफिलम
(d) गन्ना
33. काई (Moss) का प्रमुख जीवन रूप है –
(a) गैमीटोफाइट
(b) स्पोरोफाइट
(c) बीजाणु
(d) बीज
34. शंकुधारी पौधों में कौन-सा जीवनचक्र पाया जाता है?
(a) हाप्लॉन्टिक
(b) डिप्लॉन्टिक
(c) हाप्लोडिप्लॉन्टिक
(d) परजीवी
35. जलकुंभी का प्रसार किस विधि से होता है?
(a) बीज से
(b) कली निर्माण से
(c) शाकीय विधि से
(d) बीजाणु निर्माण से
36. किस प्राणी में खंडन द्वारा जनन होता है?
(a) प्लानारिया
(b) अमीबा
(c) यूग्लीना
(d) परेमेशियम
37. परागण के बाद कौन-सी प्रक्रिया होती है?
(a) बीज निर्माण
(b) निषेचन
(c) बीजाणु निर्माण
(d) अंकुरण
38. भ्रूण किससे विकसित होता है?
(a) बीजांड
(b) युग्मज
(c) बीज
(d) अंडाशय
39. किस प्राणी में आंतरिक निषेचन होता है?
(a) मछली
(b) मेंढक
(c) पक्षी
(d) शैवाल
40. “Ovoviviparous” जन्तु में क्या होता है?
(a) अंडे बाहर आते हैं
(b) भ्रूण अंडे में शरीर के भीतर ही विकसित होता है
(c) प्रत्यक्ष भ्रूण
(d) बीजाणु से विकास
41. “Viviparous” जन्तु का उदाहरण है –
(a) मछली
(b) पक्षी
(c) मनुष्य
(d) मेंढक
42. “Oviparous” जन्तु का उदाहरण है –
(a) मनुष्य
(b) कुत्ता
(c) पक्षी
(d) शेर
43. पौधों में परागण कराने वाला प्रमुख कारक है –
(a) जल
(b) वायु
(c) कीट
(d) सभी
44. कौन-सा पौधा कंद द्वारा प्रजनन करता है?
(a) प्याज
(b) आलू
(c) गन्ना
(d) अदरक
45. युग्मज का प्रथम कोशिका विभाजन किस प्रकार का होता है?
(a) मिथोसिस
(b) मियोसिस
(c) असमान विभाजन
(d) खंडन
46. वनस्पतिक प्रजनन को कृत्रिम विधि से कौन-सा नहीं है?
(a) ग्राफ्टिंग
(b) लेयरिंग
(c) परागण
(d) कटिंग
47. किस जन्तु में द्विखंडन द्वारा प्रजनन होता है?
(a) अमीबा
(b) प्लानारिया
(c) स्पंज
(d) हाइड्रा
48. हाइड्रा में किस विधि से जनन होता है?
(a) विखंडन
(b) कली निर्माण
(c) बीजाणु निर्माण
(d) यौन प्रजनन
49. जनन के कितने प्रकार होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
50. लैंगिक प्रजनन की पहली चरण कौन-सी है?
(a) युग्मकजनन
(b) निषेचन
(c) भ्रूणजनन
(d) गैमीटोफाइट निर्माण
| Online Test |
