Table of Contents
Bihar Board Class 10th Biology “How Do Organisms Reproduce” Previous Year Question
यदि आप Bihar Board Class 10th की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए हमारे शिक्षण संस्थान MS EDUCATION क्लास 10th के Biology (जीव जनन कैसे करते हैं ) का Previous Year Objective & Subjective Question लेकर आया है जिससे कि आप इसी आधार पर अपना तैयारी कर सके और Bihar Board Exam में अच्छा मार्क्स ला सके।
बिहार बोर्ड में “जीव जनन कैसे करते हैं” से अब तक पूछा गया ऑब्जेक्टिव प्रश्न |
1. पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन होता है ? (2016)
(A) पत्तियों द्वारा
(B) फूलों द्वारा
(C) तना द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
2. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है : (2016A,2018A,2021(A)
(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(C) शकवाहिका
(D) डिम्बवाहिनी
3. नरयुग्मक एवं मादायुग्मक के संलग्न को कहते हैं : (2015 (C)
(A) किण्वन
(B) बौनापन
(C) मधुमेह
(D) इनमें से कोई नहीं
4. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है : (2016A,2018A,2021 (A)
(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(C) शकवाहिका
(D) डिम्बवाहिनी
5. नरयुग्मक एवं मादायुग्मक के संलग्न को कहते हैं : (2015 (C)
(A) किण्वन
(B) बौनापन
(C) मधुमेह
(D) इनमें से कोई नहीं
6. फूलों (पुष्पों) में नर प्रजनन अंग होता है (2013 A, 2019 A, 2019 C,2021(A)
(A) पुंकेसर
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका
7. अलैंगिक जनन में किस प्रकार का कोशिका विभाजन होता है?
(A) अर्द्धसूत्री कोशिका-विभाजन
(B) समसूत्री कोशिका विभाजन
(C) असमसूत्री कोशिका-विभाजन
(D) (B) एवं (C) दोनों
8. अलैंगिक जनन में किस प्रकार का कोशिका विभाजन होता है?
(A) अर्द्धसूत्री कोशिका-विभाजन
(B) समसूत्री कोशिका विभाजन
(C) असमसूत्री कोशिका-विभाजन
(D) (B) एवं (C) दोनों
9. निम्नलिखित में से कौन एकलिंगी पादप का उदाहरण है ? (2015 C, 2017C, 2019 A,2021 (A)
(A) सरसों
(B) गुड़हल
(C) पपीता
(D) मटर
10. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है ? (2014(A)
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) मलेरिया
(D) पैरामीशियम
11. मानव-मादा में अंडाणु निषेचन होता है- (2013 A, 2019 C,2021 (A)
(A) गर्भाशय में
(B) अंडाशय में
(C) योनि में
(D) फैलोपियन नलिका में
12. तने – अपस्थानिक कलियाँ पायी जाती है-
(A) पुदीने में
(B) आलू में
(C) ब्रायोफिलम में
(D) सभी में
13. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है- (2011C,2012(A)
(A) हाइड्रा में
(B) मटर में
(C) शैवाल में
(D) प्लाज्मोडियम में
14. पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार के अनुवर्तन से संबंधित है? (2018 C, 2021 A
(A) प्रकाशानुवर्तन (फोटोट्रॉपिज्म)
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) जलानुवर्तन (हाइड्रोट्रॉपिज्म)
(D) रसायनानुवर्तन (केमोट्रॉपिज्म)
15. भ्रूण को माँ के रूधिर से ही पोषण मिलता है, इसके लिए एक विशेष संरचना होती है जिसे कहते हैं: (2018 (C)
(A) अंडवाहिका
(B) अंडाशय
(C) प्लेसेंटा
(D) इनमें से सभी
16. निम्नांकित में से कौन पुनरुद्भवन का उदाहरण है ? (2019(A)
(A) हाइड्रा
(B) अमीबा
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) इनमें से कोई नहीं
17. शुक्राणुओं का मोचन कहाँ होता है- (2013 C, 2016 (A)
(A) अधिवृषण
(B) शुक्रवाहिका
(C) मूत्रमार्ग
(D) इनमें से सभी
18. एकलिंगी पुष्प का उदाहरण है : (2017(C)
(A) पपीता
(B) सरसों
(C) उड़हुल
(D) इनमें से कोई नहीं
19. मानव जनन अंग किस अस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है : (2017(C)
(A) 12
(B) 18
(C) 24
(D) 30
20. शुक्राणु का निर्माण होता है : (2018)
(A) वृषण में
(B) गर्भाशय में
(C) अंडाशय में
(D) इनमें से सभी में
21. लिंग गुण-सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है : (2018 (A)
(A) पुरुष में
(B) स्त्री में
(C) पुरुष और स्त्री दोनों में
(D) इनमें से किसी मे नहीं
22. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ? (2018(A)
(A) कायिक प्रवर्धन
(B) बीजाणु समासंघ
(C) मुकुलन
(D) विखंडन
23. ओभ्युलसैक में प्रवेश के समय परागनली में कितने केन्द्रक पाये जाते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
24. निम्न में से कौन-सा जीवाणु-जनित रोग नहीं है ?(2019(A)
(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) मस्सा
(D) इनमें से सभी
25. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है ? (2019 A,2020 (A)
(A) कुत्ता
(B) केंचुआ
(C) बिल्ली
(D) बकरी
26. अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है ? (2020(A)
(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) बीजाणुजनन
(D) इनमें से सभी
27. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं ? (2020(A)
(A) तना में
(B) जड़ में
(C) पुष्प में
(D) फल में
28. निम्नलिखित में किसमें द्विखंडन नहीं होता है ? (2021A
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) पैरामीशियम में
(B) यीस्ट में
29. परागकण निम्न में से किसके अंदर बनते हैं ? (2021 (A)
(A) पराग-कोष
(B) वर्तिका
(C) अंडाशय
(D) पत्तियाँ
30. मानव भ्रूण का विकास होता है
(A) अंडाशय में
(B) गर्भाशय में
(C) सर्विक्स में
(D) अंडवाहिका में
प्रश्न 31. किस प्रकार के जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है?
(A) मुकुलन में
(B) विखंडन में
(C) अपखंडन में
(D) बीजाणुजनन में
32. स्त्रीकेसर के आधारीय भाग को कहते हैं
(A) वर्तिका
(B) अंडाशय
(C) वर्तिकांग्र
(D) पुष्पासन
33. पुंकेसर के अग्रभाग को कहते हैं।
(A) वर्तिका
(B) परागकोश
(C) वर्तिकाग्र
(D) परागनली
34. निषेधन की क्रिया किस जीव में मुख्यतः होती है?
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) पुष्पी पादप एवं जंतुओं में
(D) कोई नहीं
35. निषेचन के फलस्वरूप अंडाशय की दीवारें बनाती हैं
(A) फूल
(B) फल
(C) बीज
(D) भ्रूण
36. बीजांड की दीवारें मोटी होकर बनाती हैं
(A) फल
(B) बीज
(C) भ्रूण
(D) बीजावरण
37.निम्नलिखित में कौन-सा भाग केवल पुरुष जननांग में पाया जाता है?
(A) फैलोपिअन नलिका
(B) लेबिया माइनोरा
(C) शुक्रवाहिका
(D) परिपक्व पुटक
38. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग नहीं है?
(A) AIDS
(B) गोनोरिया
(C) सिफलिस
(D) टाइफॉइड
39. गुणसूत्र कहाँ पाए जाते हैं
(A) कोशिका के केन्द्र में
(B) कोशिका में
(C) केन्द्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
40. DNA का पूरा नाम क्या है?
(A) डिऑक्सी रैनडम न्यूक्लिक एसिड
(B) डिऑक्सी राइजोम न्यूक्लिक एसिड
(C) डिऑक्सी राइबो न्यूक्लिक एसिड
(D) इनमें से कोई नहीं
42. यौवन की आयु क्या होती है?
(A) लड़कियों में 10-12 वर्ष
(B) लड़कियों में 15-18 वर्ष
(C) लड़कियों में 8-10 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
43. अंडोत्सर्ग कब होता है?
(A) रजोधर्म के 12-14 दिन के बाद
(B) रजोधर्म के 2-4 दिन के बाद
(C) रजोधर्म के 14-18 दिन के बाद
(D) इनमें से कोई नहीं
45. जीव किस प्रक्रम द्वारा अपनी संख्या में वृद्धि करते हैं?
(A) प्रचलन
(B) पोषण
(C) जनन
(D) श्वसन
46. लड़कों में यौवनावस्था के लक्षणों का नियंत्रण करनेवाले हॉर्मोन को कहते हैं
(A) प्रोजेस्टेरॉन
(B) एस्ट्रोजेन
(C) टेस्टोस्टेरॉन
(D) प्रोलेक्टिन
47. निम्नांकित में कौन मानव-शुक्राणु में गुणसूत्र की संख्या को दर्शाता है?
(A) 46
(B) 23
(C) 69
(D) 22
48. द्विखंडन एवं बहुविखंडन विधि से उत्पन्न वंशजों को क्या कहते हैं?
(A) अनुजात
(B) मुकुल
(C) सिस्ट
(D) इनमें कोई नहीं
49. पौधों के मादा युग्मक को कहते हैं।
(A) अंडाणु
(B) भ्रूणकोश
(C) बीजांड
(D) चैलेजा
बिहार बोर्ड में “जीव जनन कैसे करते हैं” से अब तक पूछा गया सब्जेक्टिव प्रश्न |
1. अलैंगिक जनन की मुख्य विशेषता क्या है ?
अलैंगिक जनन से पैदा होनेवाली संतानें आनुवंशिक गुणों में ठीक जनकों की तरह होती हैं, क्योंकि इसमें युग्मकों का संगलन नहीं होता है । इसमें निषेचन की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि युग्मकों का संगलन (fusion) नहीं होता ।
2. नर जनन तंत्र के सभी संरचनाओं के नाम लिखें।
उत्तर ⇒ नर जनन तंत्र में निम्नांकित संरचनाएँ पायी जाती हैं—दो वृषण, दो अधिवृषण, दो शुक्रवाहिनी, दो शुक्राशय एवं एक मूत्रमार्ग तथा शिश्न।
3. लैंगिक जनन का क्या महत्त्व है ?
उत्तर ⇒ सभी जीवों में गुणसूत्रों की एक संख्या निश्चित होती है। अलैंगिक जनन करने वाले में असमसूत्री या समसूत्री प्रकार का कोशिका विभाजन होता है, जिसके कारण उनमें कोई विभिन्नता नहीं आती। प्रत्येक पीढ़ी में क्रोमोसोम की संख्या भी निश्चित रहती है। लैंगिक जनन करने वालों में अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन होता है, जिससे उसमें भिन्नता आ जाती है। यह पीढ़ी-दर-पीढ़ी बढ़ती जाती है।
4. पौधों में लैंगिक जनन कैसे होता है ?
उत्तर ⇒ पौधों में लैंगिक जनन – एन्जिओस्पर्मस (पुष्पी पौधे) में अधिकांश पुष्प द्विलिंगी होते हैं। इनमें दोनों प्रकार के जननांग होते हैं। पुमंग को नर जननांग या जायांग तथा कारपल को मादा जननांग कहते हैं। पुमंग में परागकण बनते हैं जिसे माइक्रोस्पोर भी कहते हैं। जायांग में बीजाण्ड या मेगास्पोर बनते हैं। ये अर्धसूत्री विभाजन द्वारा बनते हैं। इनके निषेचन के बाद फल तथा बीज बनते हैं। बीज के अंकुरण के बाद नन्हा पौधा बनता है।
5. शुक्रजनन नलिका के बारे में बताएँ।
उत्तर ⇒ प्रत्येक वृषण में 900 शुक्रजनन नलिका होती है, जिसके अंदर शुक्राणु का निर्माण होता है। नर्स कोशिका, शुक्राण को पोषण प्रदान करती है।
6. जनन किसी जीव की समष्टि के स्थायित्व में किस प्रकार सहायक है ?
उत्तर ⇒ किसी भी स्पीशीज़ की समष्टि के स्थायित्व में जनन और मृत्यु दर में लगभग बराबरी की दर हो तो स्थायित्व बना रहता है । एक समष्टि में जन्म दर और मृत्यु दर ही उसके आधार पर निर्धारण करते हैं।
7. परागण से क्या समझते हैं ? परागण कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर ⇒ नर जनन अंग से परागकण का गमन मादा जनन अंग पर होना परागण कहलाता है । इसमें कीडे, जानवर, हवा तथा पानी सहायक होते हैं। परागण दो प्रकार के होते हैं
(i) स्वपरागण
(ii) परपरागण।
8. ऋतुस्त्राव क्यों होता है ?
उत्तर ⇒ यदि अंडकोशिका का निषेचन नहीं हो तो यह लगभग एक दिन तक जीवित रहती है। गर्भाशय भी प्रतिमाह निषेचित अंड की प्राप्ति हेत तैयारी करता है। अत: इसकी अंत:भित्ति मांसल एवं स्पॉनजी हो जाती है जो कि अंड के निषेचन होने की अवस्था में उसके पोषण के लिए आवश्यक है। परंतु निषेचन न होने की अवस्था में इस पर्त की भी आवश्यकता नहीं रहती। अतः यह पर्त धीरे-धीरे टटकर योनि मार्ग से रुधिर एवं म्यूकस के रूप में निष्कासित होती है। इस चक्र में लगभग एक मास का समय लगता है तथा इसे ऋतुस्राव या रजोधर्म कहते हैं।
9. युग्मनज से क्या समझते हैं ?
उत्तर ⇒ परिपक्व शुक्राणु, अंडाणु में पूरी तरह मिलकर युग्मनज का निर्माण करती है।
10. वर्षा होने के समय मक्का के परागण क्रिया में क्या-क्या प्रभाव पड़ सकता है ?
उत्तर ⇒ इन पौधों में आनुवंशिक विभिन्नता नहीं होती है. जिसके कारण ये पौधे पर्यावरण के उतार-चढ़ाव को झेल नहीं पाते हैं। ऐसे पौधे में पर्यावरण के साथ अनुकूलित होने की झमता कम होती है जिसके कारण उत्पादन कम होने, बीमारियाँ होने तथा मर जाने की संभावना बढ़ जाती है।
11. मानव में वृषण के क्या कार्य हैं ?
उत्तर ⇒ मानव में वृषण के मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं –
(i) वृषण में शुक्राणु उत्पन्न होते हैं जो लैंगिक जनन क्रिया में सक्रिय भाग लेकर भावी पीढ़ी को जन्म देने में सहायक होते हैं।
(ii) वषण में उत्पन्न हॉर्मोन जिसे टैस्टोस्टीरोन कहते हैं, मानव शरीर में द्वितीयक जनन लक्षणों को स्थापित करने के लिए उत्तरदायी होता है ।
12. कार्पसल्यूटियम का कार्य समझाएँ।
उत्तर ⇒ कार्पसल्यूटियम प्रोजेस्टेरोन नामक हार्मोन का स्राव करता है, जो गर्भाशय की दीवारों को काफी मोटा करता है तथा गर्भधारण में मदद करता है।
13. जीवों में विभिन्नता स्पीशीज के लिए ही लाभदायक है, परंतु व्यष्टि के लिए आवश्यक नहीं है, क्यों ?
उत्तर ⇒ जीवों में पायी जानेवाली विभिन्नता, नई जाति के प्रादुर्भाव में मदद करता है। नये वातावरण एवं प्रतिकूल परिस्थिति में स्थायित्व कायम रखता है। यह विभिन्नता व्यष्टि के लिए लाभदायक नहीं होती है। क्योंकि किसी निश्चित स्थान पर प्राकृतिक आपदाएँ इसे नष्ट कर देती हैं।
14. गर्भ निरोधक गोलियों के बारे में बताएँ।
उत्तर ⇒ परिवार नियोजन के कई उपायों में गर्भ निरोधक गोलियाँ भी एक उपाय है। इनमें कृत्रिम प्रोजेस्टेरॉन तथा एस्ट्रोजन डाला जाता है। यह ESH एवं LH के स्राव पर प्रतिबंध लगा देता है। जिसके कारण अंडोत्सर्ग की क्रिया नहीं होती है।
15. परागण क्या है ? परागण में कीटों की क्या भूमिका होती है ?
उत्तर ⇒ परागकोष से परागकणों का प्रकीर्णन वर्तिकाग्र तक होने की प्रक्रिया को परागण कहते हैं । कीटों के द्वार पर-परागण की क्रिया होती है ।
16. द्विलिंगी जीव कौन-से होते हैं? उदाहरण लिखें।
उत्तर ⇒ वे जीव जिनमें नर तथा मादा दोनों अंग होते हैं तथा वे नर तथा मादा दोनों प्रकार के युग्मों को उत्पन्न करते हैं, उभयलिंगी अथवा द्विलिंगी जीव कहलाते हैं।
जैसे-केंचुआ।
17. डी०एन०ए० की प्रतिकृति बनाना जनन के लिए क्यों आवश्यक है ?
उत्तर ⇒ एक पीढी से दूसरी पीढी में आनवंशिक गणों का वाहक क्रोमोसोम होता है, जो D.N.A. से बना होता है। अतः इसकी प्रतिकृति बनाना जनन के लिए आवश्यक है।
18. परागण क्रिया निषेचन क्रिया से किस प्रकार भिन्न है ?
उत्तर ⇒ परागकणों के परागकोश से निकलकर उसी पुष्प या उस जाति के दूसरे पुष्पों के वर्तिकान तक पहुँचने की क्रिया को परागण कहते हैं। निषेचन के अंतर्गत परागकणों के वर्तिकान तक पहुँचने के बाद निषेचन की क्रिया होती है। नर युग्मक और मादा युग्मक के संगलन को निषेचन कहा जाता है।
19. लैंगिक जनन संचारित रोगों के बारे में लिखें।
उत्तर ⇒ लैंगिक जनन संचारित रोग (sexually transmitted disease, STD) यौन संबंध से होनेवाले संक्रामक रोग को कहा जाता है । यह रोग कई तरह के रोगाणुओं, जैसे—बैक्टीरिया, वाइरस, परजीवी प्रोटोजोआ, यीस्ट जैसे सूक्ष्मजीवों द्वारा होते हैं । मनुष्य में होनेवाले ऐसे प्रमुख रोग निम्नलिखित हैं –
बैक्टीरिया जनित रोग – गोनोरिया (Gonorrhoea), सिफलिस (Syphlis), यूरेथ्राइटिस (Urethrites) तथा सर्विसाइटिस (Cervicitis) बैक्टीरिया के संक्रमण से होनेवाले कुछ प्रमुख रोग हैं।
वायरस जनित रोग – सर्विक्स कैंसर (Cervix Carcinoma), हर्पिस (Herpes) तथा एड्स (Acquired Immune Deficiency Syndrome, AIDS), इत्यादि ।
प्रोटोजोआ जनित रोग — स्त्रियों के मूत्रजनन नलिकाओं, एक प्रकार के प्रोटोजोआ के संक्रमण से होनेवाला रोग ट्राइकोमोनिएसिस (Trichomoniasis) है ।
20. एकलिंगी (Asexual) तथा द्विलिंगी (Bisexual) की परिभाषा एक-एक उदाहरण देकर कीजिए।
उत्तर ⇒ एकलिंगी –वे जीव जिनमें नर और मादा स्पष्ट रूप से अलग-अलग हों उन्हें एकलिंगी जीव कहते हैं। उदाहरण—मनुष्य।
द्विलिंगी-वे जीव जिनमें नर और मादा लिंग एक साथ उपस्थित होते हैं उन्हें द्विलिंगी कहते हैं। उदाहरण केंचुआ।
21. कायिक प्रवर्धन को परिभाषित करें। यह किन पौधों में करते हैं ?
उत्तर ⇒ कायिक पादप शरीर का कोई भी कायिक या वर्षी भाग (जैसे—जड़, तना, पत्ती) विलग और परिवर्द्धित होकर नए पौधों का निर्माण करते हैं, कायिक प्रवर्धन कहलाता है। कायिक प्रवर्धन मुख्यतः गुलाब, आलू, ब्रायोफाइलम आदि में किया जाता है।
22. मुकुलन क्या है ?
उत्तर ⇒ मुकुलन एक प्रकार का अलैंगिक जनन है। जिसमें जीवों की उत्पति जनक के शरीर के धरातल से कलिका फूटने या प्रवर्ध निकलने के फलस्वरूप होता है।
इस प्रक्रिया में जीव शरीर के किसी भाग से एक या एक से अधिक कंदरूपी उभार निकलता है। जिसे मुकुल या बड (Bud) कहते हैं। उसके बाद जनक कोशिका केन्द्रक मुकुल में पहुँच जाता है। केन्द्रकयुक्त मुकुल जनक के शरीर से विलग होकर नए जीव का निर्माण करता है।
चित्र – यीस्ट में मुकुलन
23. पौधों में लैंगिक जनन के लिए कौन-सा भाग उत्तरदायी है ? समझाएँ।
उत्तर ⇒ पौधों में लैंगिक जनन के लिए पुष्प उत्तरदायी होता है । पुष्प के चार भाग होते हैं, जिसमें नर जनन अंग तथा मादा जनन अंग दोनों पाए जाते हैं। नर जनन अंग को पुशंग तथा मादा जनन अंग को जायांग कहते हैं।
24. बहुखंडन किसे कहते हैं ?
उत्तर ⇒ एक कोशिकीय जीवों में कोशिका विभाजन द्वारा नए जीव की उत्पत्ति होती है इसमें कोशिका अनेक संतति कोशिकाओं में विभाजित हो जाते हैं । जैसे मलेरिया परजीवी, प्लैज्मोडियम ।
25. मासिक चक्र कब और क्यों होता है ?
उत्तर ⇒ जब परिपक्व अंडाणु, शुक्राणु से संयोजन नहीं कर पाता है, तो टूट जाता है, जिसके साथ आंतरिक दीवार एवं अन्य उत्सर्जी पदार्थ बाहर निकलते हैं, इसे मासिक चक्र कहते हैं। यह 28 दिनों के अंतराल पर होता है।
26. शुक्राणु का निर्माण कहाँ तथा कैसे होता है ?
उत्तर ⇒ शुक्राणु का निर्माण वृषण (testes) में होता है। यह लगातार कोशिका विभाजन के कारण होता है। संतति कोशिका धीरे-धीरे शुक्राणु में बदल जाती है।
27. एक प्ररूपी पुष्प के सहायक अंग एवं आवश्यक अंग में क्या भिन्नता है ?
उत्तर ⇒ एक प्ररूपी पुष्प (typical flower) में चार प्रकार के. पुष्पपत्र होते है
(i) बाह्यदलपुंज (Calyx),
(ii) दलपुंज (Corolla),
(iii) पुमंग (Androecium),
(iv) जायांग (Gynoecium) इनमें से दो बाहरी चक्रों यानी बाह्यदलपुंज एवं दलपुंज को सहायक अंग(accessory organs) एवं भीतरी दो चक्रों यानी पुमंग और जायांग को आवश्यक अंग (essential organs) कहा जाता है। सहायक अंग फूल को आकर्षक बनाने के साथ आवश्यक अंगों की रक्षा भी करते हैं तथा आवश्यक अंग जनन का कार्य करत हैं। इनमें यही भिन्नता है।
28. एक-कोशिक एवं बहुकोशिक जीवों की जनन पद्धति में क्या अंतर है ?
उत्तर ⇒ एक कोशिकीय जीव अधिकतर विखंडन, मुकुलन, पुनरुद्भवन, बहुखंडन आदि विधियों से जनन करते हैं। इनमें सिर्फ एक कोशिका ही होता है। वे सरलता से काशिका विभाजन के द्वारा तेजी से जनन कर सकते हैं। बहकोशिकीय जीवों में जनन क्रिया जटिल होती है और वे मख्य रूप से लैंगिक जनन क्रिया ही होती है।
29. इस चित्र के विषय में टिप्पणी लिखें।
उत्तर ⇒ कुछ प्राणी पुनर्जनन की क्षमता वाली कोशिकाओं का उपयोग मुकुलन के लिए करते हैं । हाइड्रा में कोशिकाओं के नियमित विभाजन के कारण एक स्थान पर उभार विकसित हो जाता है । यह उभार (मुकुल) वृद्धि करता हुआ नन्हें जीव में बदल जाता है तथा पूर्ण विकसित होकर जनक से अलग होकर स्वतंत्र जीव बन जाता है।
30. अमीबा के द्विखंडन प्रजनन को चित्र द्वारा दर्शायें ।
उत्तर ⇒
31. बीजाणुजनन से जीवों को क्या लाभ है ?
उत्तर ⇒ बीजाणुजनन से जीवों को यह लाभ है कि प्रतिकूल परिस्थितियों में बीजाणु या spores नष्ट नहीं होते, अपितु, बीजाणुधानी अपने चारों ओर एक मोटा
और कड़ा आवरण बना लेते हैं जो इन्हें नष्ट नहीं होने देता। वातावरण में अनुकल परिस्थिति बहाल होने पर बीजाणुधानी की मोटी भित्ति फट जाती है और बीजाणु बाहर आ जाते हैं। अतः बीजाणुजनन से ज्यादा संख्या में एवं जल्दी से जीव अपनी संतानों की उत्पत्ति कर सकते हैं।
32 द्विखंडन एवं बहुखंडन में अंतर बताएँ।
उत्तर ⇒ द्विखंडन एवं बहुखंडन में अंतर इस प्रकार हैं –
| द्विखंडन | बहुखंडन |
| (i) द्विखंडन की वह विधि जिसमें दो समान संतति निर्माण करते हैं | (i) विखंडन की वह विधि जिसमें अनेक समान संतति का निर्माण होता है। |
| (ii) यह हमेशा अनूकूल वातावरण में होता है। | (ii) यह प्रतिकूल वातावरण में भी में होता है। |
| (iii) इसमें जनक जीव का कोई भी मात्रा नष्ट नहीं होता है | (iii) इसमें जनक का कोशिकाद्रव्य या झिल्ली नष्ट हो जाता है। |
| Bihar Board Class 10th Biology (Science) Previous Years Question |
| 01 | जैव प्रक्रम |
| 02 | नियंत्रण एवं समन्वय |
| 03 | जीव जनन कैसे करते हैं |
| 04 | अनुवांशिकता एवं जैव विकास |
| 05 | हमारा पर्यावरण |
| 06 | प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन |





