केवल Question Answer न पढ़े Basic से करें पढ़ाई , जाने Basic Level से पढ़ाई करने के फायदे

MS Education Article

जो भी विद्यार्थी चाहता है कि हमारे अंदर Quality Education हो तो उसे अभी से ही  Subject को Basic पढ़ना शुरू कर देना चाहिए , Basic पढ़ने से ही आपके अंदर Quality Education आएगा जो आपके जीवन को सफल बनाने में बहुत बड़े भूमिका निभाएगा इस आर्टिकल मे जानेंगे कि Basic पढ़ना क्यों जरुरी हो जाता है।

YouTube, WhatsApp & Telegram Buttons
YouTube Channel Subscribe WhatsApp Join Join Telegram Join

क्या होता है Basic पढ़ना:-

Basic पढ़ना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी विषय की मूल बातों को समझने के लिए शुरुआत से पढ़ाई की जाती है। इसमें विषय के मूल सिद्धांतों, अवधारणाओं और तथ्यों को समझने पर ध्यान दिया किया जाता है।

Basic Level से पढ़ने के फायदे

 पढ़ाई में ज्यादा मन लगना:- यदि आप किसी भी सब्जेक्ट के किसी भी टॉपिक को बेसिक से पढ़ते हैं तो आप उसे सब्जेक्ट के दैनिक उपयोगिता के बारे में जानेंगे साथ  हि उसके प्रासंगिकता को अच्छे से समझ पाएंगे जिसके कारण आपके अंदर पढ़ाई के प्रति एक नया सोच आएगा और आपका पढ़ाई ज्यादा Interesting जाएगा

 दिमाग का विकास करना:- शिक्षा का उद्देश्य यही होता है कि आपका Mind  का Development हो जिससे आप किसी भी चुनौतियों को आसानी से सामना कर सके, साथ ही क्या गलत है और क्या सही है इसका भी निर्णय ले सके यदि आप बेसिक से पढ़ते हैं तो आपका Mind  का Understanding Power बढ़ता है जो किसी भी समस्या और चुनौती को सामना करने में मदद करता है।

Quick Decision लेने में मदद करना: यदि आप बेसिक से पढ़ते हैं तो आपके अंदर बहुत गहरा और व्यापक सोच विकसित होगा जिसके कारण आप बहुत से विकल्पों का मूल्यांकन करके आप बहुत कम समय में स्पष्ट रूप से डिसीजन ले पाते हैं जो आपके पक्ष में होता है।

 आत्मविश्वास को बढ़ाना:- आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है जिसके बढ़ने से सफलता का प्रतिशत बढ़ जाता है। किसी भी सब्जेक्ट को बेसिक से पढ़ने से आपकी क्षमता बढ़ती है जिसके कारण आप किसी भी चीज का उत्तर देंगे तो अपनी क्षमता, योग्यता और निर्णय पर पूरा विश्वास करके देते हैं। क्योंकि उसे क्षेत्र के बारे में आपके पास बहुत बेसिक से और व्यापक  जानकारी होता है।

अपनी भाषा में स्पष्ट और सटीक जवाब देना:- यदि आप किसी विषय को बेसिक से पढ़ते हैं तो आप उसे विषय के सभी कंसेप्ट के सभी पहलू को अच्छे से समझ लेते हैं जब आपसे उसे संबंधित कोई प्रश्न पूछा जाता है तो बेसिक जानकारी होने के कारण आप अपनी भाषा में स्पष्ट रूप से उत्तर दे पाते हैं।

एक ही Question को अलग-अलग तरीके से Solve करना:- बेसिक से पढ़ने से आपके अंदर किसी Question को Solve करने के लिए अलग-अलग तरीकों के बारे में पता चलता है जिसके कारण एग्जाम में किसी Question को Solve करने के लिए एक तरीका भूल भी गए तो दूसरा तरीका से उसे Question को Solve करके  Exam अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं

 Option को Eliminate करने में मदद करना: वर्तमान समय में ज्यादातर प्रतियोगिता परीक्षा, प्रवेश परीक्षा में Multiple Choice Question(MCQ) पूछा जाता है साथ हि बोर्ड एग्जाम में बहुत से MCQ होता है यदि आप सब्जेक्ट को बेसिक से पढ़े होते हैं तो इसके आंसर को छाटते हुए सही आंसर को चुन लेते हैं। जिसके कारण Exam में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

लंबे समय तक याद रख पाना:- किसी भी सब्जेक्ट को बेसिक से पढ़ने से उनके सारे कांसेप्ट लंबे समय तक याद रहता है जो किसी भी एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए महत्वपूर्ण होता है

 अन्य चैप्टर को अच्छे से समझ पाना:- किसी भी सब्जेक्ट के सारे चैप्टर एक दूसरे से संबंधित होता है जैसे की क्लास 10th MATH की बात किया जाए तो वास्तविक संख्या, बहुपद, द्विघात समीकरण का कॉन्सेप्ट एक दूसरे से संबंधित है इसी प्रकार से त्रिभुज, वृत्त के र्स्पस रेखा, निर्देशांक ज्यामिति, त्रिकोणमिति, रचनाऐ का बेसिक एक दूसरे से संबंधित होता है इसी तरह से अन्य विषय में भी होता है इसलिए अन्य चैप्टर अच्छे से समझ में आए इसके लिए बेसिक से पढ़ना बहुत आवश्यक हो जाता है।

दूसरा सब्जेक्ट को अच्छे से समझने के लिए:- यदि आप बेसिक से पढ़ते हैं तो यह बेसिक दूसरा चैप्टर को समझने में महत्वपूर्ण तो होता है साथ ही किसी सब्जेक्ट का बेसिक अन्य विषय से भी संबंधित होता है जैसे कि यदि क्लास 10th के सब्जेक्ट मैथ के चैप्टर त्रिभुज में यदि आप समरूपता को बेसिक से पढ़ते हैं तो ही आपको क्लास 10th के फिजिक्स में दर्पण सूत्र , लेंस सूत्र को अच्छे से समझ पाएंगे

 नया नया Question को Create करना:- यदि आप किसी भी सब्जेक्ट को बेसिक से Deep स्टडी करते हैं तो आप नया नया क्वेश्चंस Create कर सकते हैं अर्थात आप अपने ढंग से क्वेश्चंस और उनके मल्टीप्ल ऑप्शन बना सकते हैं जो की बेसिक से पढ़ाई करने से ही संभव हो सकता है।

 नया नया Question Solve करना:- किसी भी परीक्षा में चाहे वह बोर्ड परीक्षा हो प्रवेश परीक्षा हो या प्रतियोगिता परीक्षा हो इन सभी परीक्षाएं में Previous Year Questions के साथ-साथ नए-नए Question भी पूछे जाते हैं यदि आपका बेसिक अच्छा हो तो आप पूर्ण आत्मविश्वास के साथ प्रीवियस ईयर क्वेश्चन के साथ-साथ नए-नए क्वेश्चंस को अच्छे से Solve कर सकते हैं जो की एग्जाम क्लियर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

सफल होने कि संभावना बढ़ना:- शिक्षा के क्षेत्र में सफल होने के लिए किसी भी व्यक्ति के अंदर क्वालिटी एजुकेशन का होना बहुत आवश्यक है यह क्वालिटी है एजुकेशन किसी भी व्यक्ति में बेसिक से पढ़ाई करने से ही आएगा बेसिक से पढ़ाई करने से व्यक्ति के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में हर स्तर से मजबूती आती है जिस कारण उसे व्यक्ति को सफल होने की संभावना बढ़ जाती है।

                             इस आर्टिकल से यह स्पष्ट होता है कि बेसिक से पढ़ना शिक्षा में सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *